धावारी मोहल्ले में जिला अस्पताल के नाक कान के डॉक्टर करोना पाजटिव पाए गए हैं क्योंकी इनका निवास धवारी में है, जिससे हड़कम्मप मचा है जिनको होम कोराइंटेन किया गया है इनकी रिपोर्ट जब से पाजटिव आई है जब से इनसे जिन लोगो ने इलाज करवाया है उनकी हिस्ट्री तालाशी जा रही है और मोहल्ला वासियों में दहशत का माहौल है मगर सूत्रों की माने तो आज भी इनके यहां मरीज देखे गए हैं जिससे आसपास के लोगों में डर का माहौल बना हुआ है इनके जो दवाई के पर्चे हैं बगल में मेडिकल दुकान जा रहे हैं जिससे बीमारी फैलने का खतरा नजर आ रहा है मगर प्रशासन की तरफ से ना तो कोई भी वेरीकेट किया गया ना उनके घर के आस-पास ना ही इनके यहां स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोई कागज चस्पा किया कि जिस को पता चले कि यह होम कोरोंटाइन है इस तरह की लापरवाही से कहीं दूसरे लोग भी करोना का शिकार न हो जाएं
नाक कान के डाक्टर की करोना संक्रमित होने से धवारी में दहशत
• विजय कुमार गौतम