सतना, मध्यप्रदेश सरकार मे मंत्री मंडल का विस्तार हुआ जिसमे सिंधिया समर्थक पूर्व विधायक को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है उससे काँग्रेस पार्टी सवाल खड़े करे तो जायज है मगर शहर के एक पत्रकार ने वीडियो जारी कर मंत्री बनाने की बात कर रहा है अगर मंत्री नही बनाया तो न्यायलय जाने की धमकी दे रहा है इसके बातो से ये साबित हो रहा है कि ये ओछी हरकत कर चर्चा में रहना चाहता है मगर जिले के एक वरिष्ठ पत्रकार कुमार कपूर ने यैसे घटिया वीडियो को वायरल कर और उसे वरिष्ठ पत्रकार की संज्ञा दी जिससे इनकी कपूर जी की समझदारी पर सवाल उठने लगे हैं
पत्रकार की ओछी हरकत में उठ रहे सवाल