सतना जिले का सबसे बड़ा शस्त्र घोटाला पूरे मध्यप्रदेश में ही नहीं पूरे देश का सबसे घोटाला नजर आता है.. जिसके मास्टरमाइंड लोग, जो आज भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है इन्होंने ऐसे शस्त्र घोटाले किए पूरे प्रदेश में नही हो सकता पूरे देश का इकलौता घोटाला हो शस्त्र लाइसेंस में कुछ लोग ऐसे हैं जिनके घर नहीं थे सतना में यहां नौकरी करते थे और परिवार प्रदेश के बाहर रहता था उनके भी लाइसेंस बन गए है और उनको लाइसेंस जारी कर दिए बहुत से लोग तो जांच में ऐसे लोग पाए गए हैं जिन्होंने आवेदन नहीं दिए उनकी कॉटेज बढ़ाई जाए उनके भी कॉटेज बढ़ाई गई हैं जो परेशानी का सामना कर रहे हैं हालांकि जांच के बाद पता चला सकेगा की कौन सच कह रहा कौन झूठ पूरे 110 लोगों की घोटाले की एसटीएफ पुलिस जबलपुर इसकी जांच कर रही है उसी जांच के दौरान एसटीएफ के अधिकारियों ने सतना कलेक्टर से सभी लाइसेंसों को निरस्त करने की मांग की थी जिसको तुरंत कार्रवाई करते हुए सतना कलेक्टर अजय कटेसरिया ने सभी 112 लाइसेंसों को निरस्त करने का आदेश जारी कर दिया है जिसमे सब से चौकने वाला नाम सामने आया है जो वर्तमान चित्रकूट विधायक निलांशु चतुर्वेदी का इनका लाइसेंस भी निरस्त किया गया है जब जिम्मेदार जनता के प्रतिनिधि इस तरह करेगे तो आम आदमी की कोई बात ही नहीं,और कलेक्टर ने अपने निकटतम थाने में बंदूक जमा करने निर्देश जारी कर दिए हैं सबसे बड़ी बात यह है कि इसमें बड़े बड़े आई ए एस, आई पी एस के पिता भाइयों के लाइसेंस बने थे उन पर क्यों कार्यवाही नहीं हो रही है क्योंकि सबसे ज्यादा दबाव उन्हीं अधिकारियों के वजह से सब कुछ हुआ इस पूरी जांच का उजागर होगा तो प्रदेश का नही, पूरे देश सबसे बड़ा घोटाला सामने आएगा
कलेक्टर ने 112 लोगो के शस्त्र लाइसेंस किये निरस्त, जिसमे चित्रकूट विधायक भी शामिल