इंजीनियर अबोध स्मार्ट सिटी के ठेकेदार के इशारे पर नाच रहा

सतना, नगर निगम हमेशा से चर्चा में रहा है भृष्टाचार के मामले में सोने पर सोहागा ये हुआ कि स्मार्ट सिटी सतना हो गया और अच्छा खासा बजट आया जिसको उडाया जा रहा उसी के चलते शहर में एल ई डी लगाने का काम चल रहा है उसी की आड में नगर निगम के बिजली विभाग के कर्मचारी और स्मार्ट सिटी का इंजीनियर अबोध ठेकेदार से अपनी जेब भर उसे मनमानी करने की खुली छूट दे रखी है सबसे बड़ी बात यह है कि जिन खँम्बो में नई लाइट लगाई जा रही है उन खँम्बो से निकली लाइट मे बडा खेल हो रहा है क्योंकि कोई हिसाब लेने वाला नही है इस समय निगम का हाल अंधेर नगरी चौपट राजा है