धवारी स्टेडियम में चल रही प्रशासन के दम पर अवैध शराब दुकान

शराब माफिया प्रशासन पर भारी, सतना जिले में जब शराब का ठेका हुआ है नियमो की अनदेखी की जा रही है नियमो को अधिकारी पैरो तले कुचल रहे है कभी कभी तो सवाल उठने लगते है क्या पैसो की दम मे सभी अधकारियों का शराब माफिया हाथ बांध रखा है वर्ना धवारी स्थिति स्टेडियम की दुकान में कई वर्षो से शराब की दुकान का संचालन क्यो हो रहा है जबकि नगर निगम द्वारा स्टेडियम में जो दुकान दी जाती है उसमे अनुबंध किया गया है कि इन दुकानों में मास, मदिरा का संचालन नही होगा इसी के चलते लोगो की शिकायत पर नगर निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल ने स्टेडियम की शराब दुकान खाली कराने आदेश जारी कर नगर निगम टीम को दुकान में ताला बंदी करने भेजा था मगर कुछ समय लेकर टाल दिया गया था मगर फिर से आबकारी विभाग और प्रशासन की मिलीभगत से शराब माफिया को दुकान धवारी स्थिति स्टेडियम में खोल दी गई जबकि इसी दुकान के सामने नर्सिंग कॉलेज भी खोल दिया गया जिसमे लड़कियां आती है जिन्हे इन शराबियो के गंदी कमेंट सुननी पड़ती हैं मगर प्रशासन ने आंख में पट्टी बांध रखी है