स्मार्ट सिटी का छुट भैया इंजीनयर अपने को नगर निगम कमिश्नर से कम नही समझता शहर की स्ट्रीट लाइट को लेकर जब इनसे बात की गई की ठेकेदार द्वारा मनमानी तौर पर एल ई डी लाइट लगाई जा रही है जहां लगाई वहा कई दिन हो गए अभी चालू नही हुई तो इंजीनयर अबोध शुक्ला ने कहा की ठेका कमिश्नर ने दिया है कमिश्नर जाने इसके बड़बोलेपन से लग रहा था की कमिश्नर इसके कर्मचारी है जो कमिश्नर आई ए एस की पढाई कर इस मुकाम तक पहुँचे मगर डिप्लोमा पास कर इंजीनियरिंग पास करने वाला छुट भैया इंजीनयर अबोध को कमिश्नर आई ए एस अधिकारी नही लगते यैसे भृष्ट इंजीनयर ही नगर निगम को दीमक की तरह खा रहे हैं और नगर निगम को कंकाल कर अपनी जेब भर रहे हैं
छुटभैया इंजीनयर अबोध ने कहा ठेका कमिश्नर ने दिया वे जाने