आबकारी अधिकारी ने कालोनी निवासियों से की गाली गलौज

आबकारी अधिकारी राकेश कुर्मी ने सतना जिले में अंधेर गर्दी मचा रखी है शहर में जितनी शराब अवैध अभी बिक रही कभी नहीं बिकी उसका कारण सिर्फ आबकारी विभाग की सह में मोहल्ले मोहल्ले शराब मनमानी रेट में बिक रही है मगर आबकारी चुप है क्योंकि इन्हें मोटी रकम मिल रही हैं यही नहीं इस लॉक डाउन में जो रकम कमाई आबकारी अधिकारी ने उससे सिग्नेचर रिसीडेंसी परिसर भोपाल में बगला खरीदा लगभग 75 लाख रुपये में उसमे जब समान रखने जब अपनी लेबर लेकर पहुंचे तो उस कालोनी निवासी ने इनका विरोध किया क्योंकि जांच हुई हैं कि नही जो लोग आये हैं मगर इस बात को लेकर आबकारी अधिकारी को इतना गुस्सा आया कि कालोनी निवासी से गाली गलौज शुरू कर दी जिसकी शिकायत कालोनी निवासी ने थाने में की जिसकी जांच जारी है  सूूत्रों  की मांने तो कलेक्टर को बिना सूचना दिये जिला के बाहर थे, आबकारी अधिकारी को सत्ता दल के एक नेता का संरक्षण हैं यैसे अधिकारी को नेता जी क्यो संरक्षण दे रहे हैं ये सवाल का विषय है