स्पा मसाज के स्थाई सदस्यों की जांच हो तो हो सकते है बडे खुलासे

स्पा मसाज पार्लर में कल पुलिस द्वारा छापामारी कर कई शहर के नामी गिरामी लोगो को पकडा गया इस मसाज पार्लर में काफी समय से मसाज के नाम पर देह व्यापार होता था क्योंकि इस मसाज सेंटर में कई राज्यों की लड़कियों से मसाज की आड मे देह व्यापार कराया जा रहा था सबसे बड़ी बात यह है कि इस मसाज सेंटर को अमरपाटन का रजनीश तिवारी चलाता था ये सतना जिले के अलावा रीवा, कटनी में भी मसाज सेंटर चलाता है मगर अभी ये पुलिस की गिरफ्त से बाहर है उसको कब पकडेगी पुलिस, दूसरी बात इस मसाज सेंटर में शहर के बिगडे रहीस मंथली और सालाना सदस्य थे जो मसाज के नाम मे अय्याशी करने जाते थे अगर पुलिस इनसे पूछताछ करे तो बडे खुलासे हो सकते हैं