शराब अहाता बंद कराने गये 100 डायल से अहाता मालिक ने की झूमा झटकी

  सतना, शराब ठेकेदारों के हौसले इतने बुलंद है की जहाँ एक और आबकारी अधिकारी खुलेआम शराब ठेकेदारों को संरक्षण दे रहे हैं जिससे अवैध शराब की बिक्री,अहातों में शराब पिलाना, मनमानी रेट पर शराब बिकना अभी बंद नही हुआ था वही दूसरी और ठेकेदार के हौसले इतने बुलंद हैं,कि कल दोपहर सिटी कोतवाली मे तैनात FRB, 100 डायल के पुलिस कर्मी के साथ हुई झूमा झटकी कल दोपहर धवारी शराब दुकान के बगल में चल रहे अहाते को 100 डायल गया था, बन्द करवाने तो अहाते को लोगो ने पुलिस से बदसलूकी की थी