राकेश कुर्मी के संरक्षण में, शराब ठेकेदार बेच रहा मनमानी दाम में शराब

सतना...जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुर्मी के संरक्षण में पूरे जिले में शराब ठेकेदार भाटिया से मिली भगत कर शासन के निर्धारित रेट से अधिक दाम पर बेची जा रही है शराब  विभाग का कोई रोक टोक नही पूरे जिले में जब से सतना जिले में आबकारी अधिकारी की पोस्टिंग हुई है तब से ही अवैध शराब का कारोबार जिले में बढ़ा है क्योंकि अधिकारी ने अवैध पैकारी जैसे काम को खुली छूट दे रखी है और अच्छी खासी मोटी रकम की कमाई अधिकारी की हो रही है,ये आबकारी अधिकारी अपनी टीम में चुनिंदा इंस्पेक्टरो को रखा है जो खुद अपनी जेब भरते हैं और साहब का लिफाफा पहुचाते है अभी हाल में शराब बंदी के दौरान में स्टाक के माल में हेरा फेरी की जिसकी शिकायत विधायक प्रदीप पटेल ने मुख्यमंत्री से की और आबकारी अधिकारी राकेश कुर्मी के निलंबन की मांग की है! इन रेटो मे बिक रही शराब......
 MDNO 1, 200 KA PAAV 300 ME.. GOA 100 KA PAAV 130 ME.... IB 200 KA PAAV 250 ME... BLENDER PRIDE
 250 KA PAAV 500 ME... ROYAL STAG 220 KA PAAV 300 ME....BEER 200 KI BEER 300 ME...जबकि नई रेट सूची इस प्रकार है जो हम इस खबर में डाल रहे हैं मगर यहाँ ये कहावत चरितार्थ हो रही हैं "अंधेर नगरी चौपट राजा"