प्रेम प्रसंग के चक्कर में जिम के कोच की कुत्तो जैसे हुई धुनाई

सतना,प्रेम प्रसंग के चक्कर में रायल जिम के कोच को कुत्ता जैसा मारा सुशील तिवारी नामक व्यकित रायल जिम मे कोच है वहां पर पुरुष महिलाओं को एक्सरसाइज़ सिखाता है  कोच ने अपने एक्सरसाइज के दौरान प्रेम प्रसंग के चक्कर मे एक महिला को फंसा लिया और उसके घर पर आने जाने लगा, उसके घर मुख्तियार गंज में 1 महीने से लाक डाउन का पूरा आनंद उठा रहा था मगर जब उसकी पोल खुली की ये प्रेम पसंग नहीं कर रहा बल्कि उसका शारीरिक शोषण कर रहा है, तो उसके घर वालों ने इसकी कुत्तों जैसे पहले धुनाई की फिर कोतवाली में मामला दर्ज कराया! सूत्रों की मानें तो महिला जिला अस्पताल सतना में नर्स की नौकरी करती है और रॉयल जिम जो कि डॉक्टर नोतवानी खेरमाई मंदिर के पीछे है,  जिसमें एक्सरसाइज करने जाती थी जिसका कोच सुशील तिवारी था उसने अपनी चिकनी चुपड़ी बातों से नर्स को पटा लिया जब इसकी पोल खुली तो उसके घर वालों ने पहले तो इसको समझाने की कोशिश की नहीं मानने पर सुशील की कुत्तों जैसे पीटा, सवाल इस बात का है अगर इस तरह जिम में कोच महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करेंगे तो दूसरी शरीफ महिलाएं जिम में जाने से कतराने लगेगी और सोचने पर मजबूर हो जायेगी और ऐसे जिम मालिको पर कैसे विश्वास करें और जिम मालिकों पर सवाल उठना शुरू हो गया है