नगर निगम के कर्मचारियों पर हुआ हमला

नगर निगम पर भारी पडे अतिक्रमण कारी आज नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता हरिजन बस्ती ओभरबिज के नीचे को बिना तैयारी के खाली कराने पहुँचा जो अतिक्रमण दस्ते को भारी पडा जैसे ही नगर निगम की टीम इनकी बस्ती खाली कराने लगे तभी बस्ती वालो ने निगम कर्मियों पर हमला बोल दिया जिससे कई लोग घायल हो गये यही नहीं इन बस्ती वालो ने गाड़ियों में भी तोड फोड की पीड़ितो का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है