मनजीत से मिलकर राकेश ने किया बडा शराब घोटाला

सतना-आबकारी घोटाले का सरगना है राकेश कुर्मी.....सतना जिले में आबकारी अधिकारी और शराब ठेकेदार मनजीत सिंह गुम्बार की मिली भगत से शराब कारोबार में करोड़ों का घोटाला हुआ है जिससे मध्यप्रदेश सरकार को काफी राजस्व का नुकसान हुआ है इस पूरे खेल का मास्टरमाइंड आबकारी अधिकारी और उसके पीछे दुम हिलाने वाले चंद इंस्पेक्टर है जिनको इस खेल में काफी रकम दी गई हैं सबसे बडी बात यह है कि जब मार्च में आबकारी विभाग ने ठेके की गाइड लाइन जारी कर दी थी उसका पालन आखिर विभाग ने क्यो नही किया यहा तक कि कलेक्टर को भी इस पूरे घटनाक्रम में धोखे में रखा गया था मध्यप्रदेश राजपत्र क्रमांक77की1014के अनुसारप्रति भूत की राशि जमा होने के बाद ही लायसेंस जारी किया जाना चाहिए जिसके लिए शासन द्वारा 30 मार्च 2020 को पत्र के माध्यम से लाइसेंसियों को पर्याप्त समय दिया था कंडिका 20 के अनुसार 18 पोस्टडेटेट चेक अतिरिक्त प्रतिभूति के रूप में लाइसेंसियों से लेना आवश्यक है मगर आबकारी अधिकारी ने बिना चेक लिये लाइसेंस जारी कर दिया अपनी जेब भर लिया इसीलिए अब ठेकेदार बैंक गारंटी ना जमा करके ठेका छोडने की बात कर रहा है और शासन पर सरकारी राजस्व की कम राशि जमा करने के लिए नेगोसिएशन के लिए दबाब बना रहा है जिससे सरकार को भारी मात्रा में राजस्व का नुकसान होगा यैसी कौन सी स्थिति हो गई थी कि बिना बैंक गारंटी लिए, बिना पोस्टडेटेट चेक लिए लाइसेंस जारी कर दिया जिससे सरकार को काफी राजस्व की हानि होगी यैसे भृष्ट आबकारी अधिकारी को निलंबित कर सरकार जांच कराए तो बडा शराब घोटाला प्रदेश का उजागर हो सकता है