महिला पुलिस अधिकारियों ने जन जागरूकता अभियान चलाया

सतना,डीएसपी हेड क्वार्टर श्रीमती हितिका वासल द्वारा सभी महिला पुलिस अधिकारियों के साथ सिंधी कैंप में जन जागरूकता अभियान चला कर कोरोना के संबंध में जनमानस को किया जागरूक......
कोरोना वायरस से बचाव और अपनाई जाने वाली सुरक्षात्मक उपायों के बारे में जानकारी दी गई।साथ ही अफवाहों पर ध्यान न देने, सरकारी संस्थाओं की ओर से जारी किए गये एडवाइजरी को ध्यान से पड़ने और सुरक्षात्मक उपाय से इस महामारी से बचने की जानकारी दी गई...
 पुलिस अधीक्षक  श्री रियाज इकबाल के आदेश अनुसार श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक   गौतम सोलंकी के निर्देशन में आज दिनांक 16/05/2020 को कोरोना कोविड-19 जैसे खतरनाक वायरस का संक्रमण भारत के कई हिस्सों में फैलने को लेकर थाना कोलगवा क्षेत्र के सिंधी कैंप में उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती हितिका वासल के नेतृत्व में शनिवार को अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया। सिंधी कैंप बाजार के चारों ओर साफ सफाई रखने एवं सोशल डिस्टेंसिंग की महत्ता समझाई गई।दुकानदारों को अपने-अपने दुकान के सामने डस्टबिन रखने तथा नियमित उनका प्रयोग करने की हिदायत की।कोरोना वायरस से बचाव और अपनाई जाने वाली सुरक्षात्मक उपायों के बारे में जानकारी दी गई।साथ ही अफवाहों पर ध्यान न देने, सरकारी संस्थाओं की ओर से जारी किए गये एडवाइजरी को ध्यान से पड़ने और सुरक्षात्मक उपाय से इस महामारी से बचने की जानकारी दी गई।मौके पर डीएसपी यातायात सुश्री किरण केरो,थाना प्रभारी कोलगवां मोहित सक्सेना,अजाक थाना प्रभारी,महिला थाना प्रभारी,थाना ,सूबेदार श्रीमती मंजू वर्मा,उप निरीक्षक रीता त्रिपाठी साथ में महिला बल उपस्थित रहा।