विधायक की प्रधानमंत्री की मांग के बाद, पुष्प वर्षा करने निकले सांसद

 पत्रकारों के हित का जो काम सांसद को करना चाहिए वे सतना विधायक सिद्धर्थ कुशवाहा ने किया विधायक ने इस वैश्विक महामारी के समय अपनी जान को जोखिम में डालकर जिस तरह पत्रकार अपनी जान जोखिम में डालकर खबरों को इकट्ठा कर रहे हैं और जन जन तक पत्रकार भी जोखिम उठाकर सबको सही व वास्तविक खबरों से अवगत करा रहे है यैसा समय में पत्रकारों के हित को देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री से और देश के प्रधानमंत्री से पत्रकारों को बीमा योजना का लाभ मिला ये प्रयास किया हालांकि ये प्रयास सांसद जी को करना चाहिए था जो नही कर रहे बल्कि फूल बरसाकर और खाली बोटल देकर खबरों में वाहवाही लूटने का प्रयास कर रहे है, विधायक की पत्रकारों की मांग के बाद फूल बरसाने निकले सांसद नही तो पुष्प वर्षा भी नहीं होती, हालांकि इसके अलावा आज के इस महामारी में मध्यम वर्गीय परिवार को भी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा उसमे भी सांसद जी ने कुछ नहीं किया सिर्फ फूल वर्षा कर अपनी नेतागिरी चमका रहे हैं