सेवा संकल्प को पैसा देने की वजह, खुद बाटना चाहिए था KGS को गरीबो को भोजन

सतना- KGS के डारेक्टर पवन आहुवलिया ने आज कारोना संकट के चलते रेडक्रॉस सोसायटी, मुख्यमंत्री सहायता कोष में पैसा दिया वे अच्छा कार्य था मगर सेवा संकल्प को पैसा देने की वजह खुद गरीबो को भोजन बनवाकर बंटवाते तो हर जरूरत मंद तक खाना पहुँचता क्योंकि KGS के पास ना तो स्टॉप की कमी है ना धन की मगर सेवा संकल्प तो लोगो से मदद लेकर व्यपार कर रहा है किसी को मुफ्त में खाना नही खिला रहा है