मध्यप्रदेश के कई जिले करोना की चपेट में है मगर भगवान की कृपा से हमारा सतना जिला अभी इससे अछूता है उसका कारण की सतना जिले के लोगों ने लॉक डाउन का पालन किया है, मगर जितनी सख्ती प्रशासन शहर में दिखा रहा है उतनी हमारे जिलो की वार्डर में क्यो नही दिखा रहा जब देखो पूरा जिला पार कर के लोग ट्रक, बस से सतना पहुंच रहे हैं जबकि कुछ की अनुमति ही नहीं है आखिर कौन है इसका जिम्मेदार उस पर क्यो नही हो रही कार्यवाही अगर प्रशासन इसी तरह लापरवाही करता रहा तो इसके कही गंभीर परिणाम न हो जाय
सतना में बसों ट्रको से बेधड़क घुस रही पब्लिक, क्या नही सख्त हो रहा प्रशासन
• विजय कुमार गौतम