पूरे देश प्रदेश में कॅरोना के चलते लॉक डाउन हैं और उसी के चलते माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लॉक डाउन 3 मई तक बढ़ा दिया गया और पहले से ज्यादा सख्ती बरतने के आदेश दिया है मगर सतना जिले में प्रशासन ने भी सख्ती बरती है मग़र राशन की दुकानों में सोसल डिस्टेन्स का पालन नही हो रहा उसका कारण है की मनिरिटिंग न होना इसमें प्रशासन को सख्ती की जरूरत है इसका जीता जागता उदाहरण धवारी साई मंदिर के पास का है बेखौफ उड़ा रहे नियमों का मजाक
राशन की दुकानों में नही हो सोसल डिस्टिन्स का पालन
• विजय कुमार गौतम