प्रशासन की सख्ती का नही हो रहा असर

कॅरोना के मरीज देश प्रदेश में बढते जा रहे है वही अभी सतना जिला में कोई भी आदमी की रिपोर्ट पॉजीटिव नही निकली ये खुशी की बात है मगर सतना जिले में सख्ती का कोई असर नहीं दिखाई पड़ रहा जो चल रहा भगवान भरोसे ना तो सोशल डिस्टिन्स का पालन करा पा रहा प्रशासन ना ही आने जाने वालो की कोई पूछताछ हो रही हैं यहाँ से कई लोग जबलपुर, कटनी जाकर आ गए कोई रोकने टोकने वाला नही मिला यहा तक की सोशल डिस्टिन्स की खबर भी प्रशासन को दी गई मगर उसकी भी अनदेखी की गई आखिर क्यों नही की जा रही सकती किस बात का इंतजार हैं ये साई मंंदिर धवारी की राशन की दुकान का हाल