प्रशासन की लापरवाही से लॉक डाउन का हुआ उल्लंघन

पूरे देश में लॉक डाउन 3मई तक हैं उसी के चलते मध्यप्रदेश में भी है मगर आज सतना शहर में लॉक डाउन की धज्जियां उड़ाई गई पूरे शहर में इतना जनसैलाब उमड़ा जो चिंता का विषय बन गया इसके पीछे की लापरवाही साफ उजागर हो रही हैं क्योंकि सही ढंग से लोगो नही बताया गया कि क्या खुलेगा या क्या नही जो गाइड लाइन जारी की वे सबके परे नही उतरी जिस तरह से लॉक डाउन का पालन करने प्रचार प्रसार किया उसी तरह कर देते तो शहर के ये हालात नही होते आगे कैसे प्रशासन संभलेगा ये सवाल है इसी तरह खुलेआम मोटरसाइकिल पर 3 लोग सवार होकर घूम रहे हैं कोई रोकने टोकने वाला नही है