चंद लोग भोजन के नाम डकार गये पैसा, लॉक डाउन की वजह से पूरे जिले में कई समाज सेवी संस्था गरीबो को भोजन मुहैया करा रही हैं वही शहर के कुछ लोग खाने के नाम चंदा कर अपनी जेब भर रहे हैं इन लोगों ने डॉक्टरों, नेता, अधिकारियों से चंदा इकट्ठा किया की हम खाना बनवा कर जरूरत मंदो को भोजन बाटेंगे मगर लाखो रुपये इकट्ठा कर अपनी जेब भर ली और जो संस्था खाना बाट रही उनके साथ फोटो खिंचवाकर दान दाताओ को बेबकूफ बना रहे है, इस महामारी के लॉकडाउन में भी यैसे गंदे लोग चंदा कर खाने के नाम से अपनी जेब भर रहे हैं
लॉकडाउन की आड में चंद लोग भोजन के नाम चंदा कर डकार रहे पैसा
• विजय कुमार गौतम