लॉक डाउन के उल्लंघन करने वालो की गाड़ियां की गई जप्त

सतना शहर में आज भी सख्ती बरती गई उसी के चलते लॉक डाउन के चलते नियमों का पालन ना करने वालो और मास्क न लगाने वालो पर कार्यवाही की गई कल की तरह आज भी कई गाड़ियों की जप्ती की गई हालांकि कल सतना कलेक्टर, एस पी जो खुद कार्यवाही की उसके चलते आज उसका असर दिखा, अगर कलेक्टर, एस पी बीच बीच में इसी तरह खुद कार्यवाही का मोर्चा संभालेंगे तो लॉक डाउन में सतना जिले की स्थिति में जल्द ही सुधार नजर आयेंगे