सतना, जिग्नाहट बस्ती में कच्ची सफेद वा गोवा कंपनी की शराब घर-घर में बेची जा रही है लॉक डाउन के चलते यहां शराब का जखीरा है जिग्नहट के घर घर में ऊंचे दामों में बिक रहा है बेचने वालों का नाम है मुकेश कोल, कांधिलाल कोल, सबसे ज्यादा बसंतु यादव पिता मोहन लाल सराब बड़े पैमाने पर गांजे की बिक्री भी धड़ल्ले से कर रहा है सूत्रों की मानें तो आबकारी विभाग एवं पुलिस की की भूमिका पर उठ रहे सवाल बसंतु से पैसा लेकर उसको खुला संरक्षण दिए हुए हैं दारु लाने का समय सुबह 3:30 बजे या रात एक 1:30 बजे के बाद शुरू होता है
किसके संरक्षण में बिक रही शराब
• विजय कुमार गौतम