कलेक्टर ने कहा सब्जी में मटर, चना जरूर मिलाये

कलेक्टर की समाज सेवी संस्थाओं से अपील.....सतना, कलेक्टर अजय कटेसरिया ने लॉक डाउन के समय समाज सेवी संस्थाओं से अपील की है कि जो लोग खाना दे रहे है वह बनने वाली आलू की सब्जी में, काबुली चना, हरा मटर, सफेद मटर, चने की दाल, चना जरूर मिलाये इससे प्रोटीन और फाइबर मिलता है इसके अलावा यैसा भोजन करने वाले को रोगो से लडने की छमता भी बढेगी