मध्यप्रदेश में अभी तक सतना जिले की स्थिति अच्छी थी मगर इंदौर से 4 कैदी शिफ्ट किये गए सतना उसमें सेंट्रल जेल के 2 कैदी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, इंदौर जेल से सतना शिफ्ट हुए थे 4 कैदी, 4 में से दो की रिपोर्ट पॉजिटिव, दोनों कैदियों को जेल में ही किया गया कोरनटाईन, मरीजों के संपर्क में आए पुलिस कर्मियों को भी किया गया होम कोरन टाइन मगर इन पुलिस वालों के टच में कौन कौन आया ये भी गंभीरता से लेना चाहिए सबसे बड़ी बात यह है कि जब इंदौर की स्थिति कॅरोना मरिजों से अच्छी नही थी तो सतना प्रशासन ने इन्हें क्यो लिया सतना जेल में, अगर जेल प्रशासन ने अपनी मनमानी की है तो प्रशासन को जेल प्रशासन पर सख्त कार्यवाही करनी चाहिए
इंदौर के कारण सतना में हुये कारोना पॉजीटिव मरीज
• विजय कुमार गौतम