सतना जिले खतरनाक तरीके से एक ही दिन में प्रवेश किये 9 हजार लोग। आंकड़े स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 15 और 16 अप्रैल के अंतर को देखे तो एक दिन में आये यात्रियों की संख्या में इजाफा 9634 लोगो का हुआ
यद्यपि रोजाना बुलेटिन में दिखाई जाने वाली संख्या और आने वालों के वास्तविक आंकड़ों में बड़ा अंतर है। जिससे स्वस्थ्य महकमें पर सवाल उठने लगे, एक दिन में यह संख्या चौंकाने और चिंतित करने वाली है आखिर कैसे हुआ ये सब जब डेली मनिरिटिंग हो रही थी
एक दिन में 9000 यात्रियों का आंकड़ा कहा से बढ़ा
• विजय कुमार गौतम