डी एस पी यातायात को हो रही खाना बाटने वालो से दिक्कत

अब पुलिस को भोजन बांटने वाले मददगारों से दिक्कत। डी एस पी यातायात को समाज सेवी संस्थाओं से हो रही दिक्कतें जो लोग इस लॉक डाउन के समय जरूरत मंद को खाना पहुँचा रहे हैं उन्हें पुलिस क्यो खाना बाटने से रोक रही हैं जबकि जब से यैसी संस्थाओं ने बीडा उठाया है तब भूखे को भर पेट भोजन मिल रहा है मगर डी एस पी यातायात को ये क्यो खटक रहे हैं, आज पास धारियों को यह कहते हुए खाना वितरण से मना कर दिया गया को एसपी और निगमायुक्त की मीटिंग के बाद अब सिर्फ सेंट्रल किचन से भोजन बंटेगा। यातायात डीएसपी कीरो ने भोजन बांट रहे लोगो को स्पष्ट तौर पर वितरण बन्द करने के दिये निर्देश। पुलिस ने इस तरह कई अन्य लोगो को दिए इस तरह के निर्देश दिए। शिकायत कलेक्टर सहित आईजी तक पहुंची। आईजी ने लिखित शिकायत मांगी। हालांकि परमिशन होने पर वितरण जारी रखने कहा गया मगर डी एस पी की कार्यशैली पर उठे सवाल