सतना, CMHO हर जानकारी को टालमटोल करते हैं पूरा देश कारोना की महामारी से गुजर रहा है उससे अछूता मध्यप्रदेश भी नहीं है हालांकि मध्यप्रदेश की बात करे तो कुछ जिलो को छोड़ दें तो काफी हद तक कंट्रोल है जिले, मगर सतना जिले अभी इससे अछूता है मगर लोगो की समझदारी की वजह से दूसरा प्रशासन और पुलिस की सतर्कता की वजह से मगर सतना जिले के CMHO से लापरवाह अफसर कोई नहीं है जबकि इस महामारी में सबसे जिम्मेदार अफसर CMHO होता है मगर ये CMHO सबसे लापरवाह हैं अगर कोई इनको जानकारी देता है तो उसे संज्ञान में नही लेते उल्टा ग्यान की गंगा बहाते रहते हैं यैसा CMHO को सतना से तत्काल हटा देना चाहिए इनकी सेवाओं से यहाँ के आम जन मानस संतुष्ट नहीं है क्योंकि किसी जानकारी को हल्के से लेते हैं जिन्होंने ने इन्हें सूचना दी उनको उल्टा ही समझाना सुरु कर दिया की जो बाहर से आये हैं उन्हें अस्पताल आना चाहिए अगर वे अस्पताल जाते तो लोग इन्हें सूचना ही क्यो दे मगर इनके पास ग्यान का अजीरण है
CMHO को बाहरी लोगों के आने की सूचना दो तो उसकी जांच नही करते
• विजय कुमार गौतम