सतना, शहर में खुलेआम बिक रही है अवैध शराब आबकारी विभाग के मुखिया के संरक्षण में हो रहा है अवैध कारोबार का धंधा अबकारी इस्पेक्टर नीलेश गुप्ता खुलेआम करवा रहे है शराब का गोरखधंधा लोगों द्वारा इंस्पेक्टर को सूचना देने पर उल्टा उन्हीं से कहने लगे आप बताएं कहां बिक रही है जो काम इस्पेक्टर को करना चाहिए वह लोगों से जानकारी देने को कह रहा है सबसे बड़ी बात यह है आए दिन शराब के बड़ी तस्करी पकड़ी जा रही शहर में कुछ दिनों पहले। कोलगवां पुलिस ने पकड़ी थीं शराब, मगर आबकारी विभाग की भूमिका पूरी तरह से संदेह के दायरे में नजर आ रही है जब से सतना शहर मैं अबकारी अधिकारी राकेश कुर्मी ने पदभार संभाला है अवैध शराब का कारोबार फल-फूल रहा है उन्हीं के संरक्षण में आबकारी इस्पेक्टर द्वारा खुलेआम शराब माफियाओं को दिया जा रहा संरक्षण उसके एवज में गुप्ता जी को अच्छी खासी मोटी रकम दी जा रही है जिससे गली गली मोहल्ले मोहल्ले हर ब्रांड की शराब मिल रही है मगर इस्पेक्टर साहब अपने घर में बीबी बच्चों के साथ आराम फरमा रहे हैं उन्हें कोई लेना देना नहीं शराब का कारोबार को रोका जा सके इस्पेक्टर शहर में रहेंगे निश्चित ही अवैध कारोबार फलता फूलता रहेगा इसी तरह आबकारी विभाग के संरक्षण में धवारी में खुलेआम शराब का अवैध कार्य कर हो रहा है इस करोना की महामारी से शराब बंदी का पूरा फायदा आबकारी अधिकारी उठा रहे हैं कई बार इसकी जानकारी भी दी गई मगर उसके बावजूद भी उसके अवैध बिक्री पर रोक नहीं लगाया और खुलेआम लाखों रुपए कमा रहा इंस्पेक्टर पहुंचा रहा है आबकारी अधिकारी को, सबसे बड़ी बात यह है कि इस बंदी के दौर में कहां से आ रही है शराब, धवारी में आबकारी अधिकारी के संरक्षण में ललन गर्ग चांदमारी रोड से बड़े पैमाने पर कर रहा शराब का अवैध कारोबार उसके बावजूद भी शराब का धंधा कर रहा है, नोट कमा रहा हैं साहब तक पहुंचा रहा हैं जिले के पूरे अफसर करोना से लड़ रहे हैं उसका फायदा आबकारी अधिकारी उठा रहे है
आबकारी अधिकारी के संरक्षण में मोहल्ले मोहल्ले बिक रही शराब,धवारी में शराब का बड़ा कारोबार
• विजय कुमार गौतम