सतना सिटी कोतवाली पुलिस थाने के अंदर से खुद मुंसी की मोटरसाईकिल को चोरों ने कर दी थी फुर्रर्रर्र.............
ये खबर अचरज वाली है मगर बिल्कुल सत्य घटना है, बता दे कि हीरो कंपनी की स्पेंडर गाड़ी जो सतना शहर के प्रमुख थाना सिटी कोतवाली से ही चोर द्वारा बड़ी सफाई से पार कर दिया, और खुद सिटीकोतवाली अपने ही थाने के मुंसी की, कोतवाली थाना से गाड़ी चोरी की रिपोर्ट दर्ज की। और जांच में लग गयी। सूत्रों के हवाले से पता चला है कि मोतीलाल पटेल मुंसी की गाड़ी चोरी गयी थी।
पुलिस की जांच और खोज के दौरान गाड़ी नजीराबाद और बजरहा टोला के बीच छतिग्रस्त हालात में मिली और आज दिनांक 05 मार्च 2020 को पुलिस द्वारा पुनः कोतवाली थाने में गाड़ी लायी गयी है। साथ ही गाड़ी चोर पंकज रैकवार को भी पुलिस हिरासत में ले लिया गया है।
मुख्य विषय यह नही की गाड़ी चोरी हुई फिर मिली, लेकिन सोचने वाली बात यह है कि जो समाज और देश का जिम्मा अपने सर रखते हैं, और सामान्य व्यक्ति अपनी समस्या लेकर निदान के लिए पुलिस के पास जाता है, उन्ही के घर मे चोर सीना चौड़ा कर ऐसी घटना को अंजाम दे रहे है। इससे यह आभास होता है, की पुलिस कितनी सक्रिय है, इससे यह भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि पुलिसिया सुरक्षा ढोल के अंदर पोल वाली कहानी समझ मे आती है।
पुलिस की गाड़ी जब सुरक्षित नहीं तो आम आदमी का क्या होगा
• विजय कुमार गौतम