कारोना वायरस की वजह से जहाँ पूरा देश बंद था सभी लोग इसमे सहयोग किया यहा तक ट्रेन सेवा भी बंद कर दी गई हर वर्ग के ने सहयोग किया मगर सतना जिले में शराब माफिया हाबी रहे क्योंकि सतना जिले में खुलेआम शराब बिकती रही दुकानों से मगर कलेक्टर साहब ने कोई पहल नहीं की जबकि शराब की दुकान में कई प्रकार के लोग आते हैं आखिर शराब ठेकेदार के दबाव में क्यो है प्रशासन क्योंकि खुलेआम बिक रही थी शराब नही था144 धारा का असर
प्रशासन की की सह में खुलेआम बिकी रही थी शराब, कारोना का असर के चलते क्यो नही बंद कराई दुकान
• विजय कुमार गौतम