पेपर में उद्योगपति छपने वाले, आपदा की घडी में गायब

 सतना- हमारे देश में जो आपदा कारोना की वजह से आई है वह बहुत विकट समस्या है अभी तक की सबसे बड़ी आपदा हैं इस आपदा को हल करने केंद्र सरकार और मध्यप्रदेश सरकार हर पहल कर रही हैं चाहे इलाज की हो या खान पान की हो अब काफी लोग आर्थिक सहायता भी करने लगे हैं रेडक्रॉस सहायता कोष, मुख्यमंत्री सहायता कोष में इसी कडी में सबसे पहले पहल की काँग्रेस नेता सुधीर सिंह तोमर ने 100000 रुपये की राशि देकर हालांकि हमारे सहर में कई फैक्ट्री हैं, कई बडे विजनेस मैन है मगर वे अभी तक मदद को नही आये जो आये भी तो नाम मात्र की मदद को जबकि अखबारों में अपने आपको उद्योगपति का दर्जा देते हैं फोटो छपवाने के लिए इनका वही हाल है नाम बडे दर्शन छोटे, हालांकि इस आपदा की घडी मे सछम व्यक्ति को खुलकर मदद के लिए हाथ बढाना चाहिए