नगर निगम की मेन रोड में जान लेवा गड्ढा, घटना का कर रहा इतंजार

सतना गड्ढे में तब्दील हो गई सडक ..........


कमिश्नर साहब क्यो कर रहे घटना का इंतजार.......सतना में स्मार्ट सिटी के नामों पर करोड़ों रुपए खर्च कर रहे है वही कई महीनों से लगातार नगर निगम कमिश्नर को समाचार पत्रों के माध्यम से अवगत करा चुके हैं फिर कमिश्नर इसे गंभीरता से क्यो नही ले रहे क्योंकि इतनी खराब सड़कें जो गड्ढे में तब्दील हो चुके हैं ये मामला है महदेवा रोड का कोई अप्रिय घटना घट सकती हैं मगर रोड न बनने से सवाल भी खडे हो रहे हैं अक्सर गड्ढो में गिट्टी डालकर ढकने का प्रयास किया जाता है मगर ये रोड की दुर्दशा सीवर लाइन ठेकेदार द्वारा की गई हैं कही यैसा तो नहीं की कमिश्नर कार्यवाही करने से डर रहे हो