नारायण त्रिपाठी ने कहा मुझे मैहर का विकास चाहिए, मैहर को जिला बनाने मेरा लक्ष्य

मैहर विधायक ने की कमलनाथ की प्रसंशा...............कल विधानसभा में कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के साथ दिखे तभी से लगने लगी थी तरह तरह की अटकलें.......... नारायण त्रिपाठी ने कहा अजय सिंह राहुल से मेरी दुश्मनी नही, राजनीति में कोई दुश्मन नही होता ....... मध्यप्रदेश के राजनीतिक उठा पठक के दौरान मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने साफ कर दिया की मै मैहर के विकास के हित में कदम उठाऊगा, मै मैहर को जिला बनाना चाहता हूँ और उन्होंने जमकर मुख्यमंत्री कमलनाथ की तारीफ की बोला आज100 रुपये बिल आ रहा है कमलनाथ की देन हैं वे अच्छा काम कर रहे है और भाजपा को आड़े हाथों लिया जैसा हमने पहले भी एक खबर चलाई थी की मैहर के विकास के लिए कांग्रेस का हाथ थाम सकते है, हो सकता है की कल की कमलनाथ की कैबनेट की बैठक में मैहर को जिला बनाने लग जाय मोहर