लॉक डाउन के दौरान जरूरी सामान लेने की आड में कर रहे नियम का उल्लंघन

 लॉक डाउन पर पड़ रहा असर..........


सतना- आवश्यक वस्तुओं की दुकानों (किराना, सब्जी, डेयरी) के दिन भर खुलने की अनुमति से हो रही मुश्किल!
दिन भर खुले रहने से लॉक डाउन करने के उद्देश्यों पर पड रहा असर।
समान लेने के नाम पर लॉक डाउन को तोड़ रहे लोग।
पुलिस के जवानों और फील्ड में तैनात प्रशासनिक अमले को भी टोटल लॉक डाउन करवाने में करनी पड़ रही बड़ी मशक्कत।
जरूरी सामानों (राशन , सब्जी) को लेने के लिए दिन भर में 2 घण्टे के लिए ही मिलनी चाहिए मोहलत।
कई जिलों में अल्टरनेट दिनों में केवल 2-2 घण्टे दुकानों के खुलने के बनाये गए है नियम।
तो कई जिलों में जरूरी वस्तुओं के होम डिलेवरी के लिए जिला प्रशासन ने लोगों की कर दी है नियुक्ति।
सतना में अभी तक नही बनाये जा सके ऐसे  नियम, जिससे टूट रहे नियम, प्रशासन को जल्द उठाने चहिये सख्त कदम