सतना- देश मे कारोंना की वजह से महामारी फैली है पूरे देश में लाकडाउन कर दिया गया है जिससे ये बीमारी न फैले मगर इससे उन लोगो को परेशानी का सामना करना पड रहा है जो प्रतिदिन मजदूरी करते थे उनके खाने की विकट समस्या आ गई हैं उससे अछूता सतना भी नहीं है वैसे तो सतना में कई सामाजिक संस्था है मगर इस मुसीबत की घडी में नजर नहीं आ रही, इस मुसीबत की घडी में उन भूखो का पेट भरने के लिए सिटी कोतवाल संतोष तिवारी ने बीडा उठाया और अपनी ड्यूटी के साथ साथ जहा भी यैसे भूखे प्यासे लोग मिलते हैं उन्हें पेट भरने के भरपूर मात्रा में खाने की व्यवस्था करते है, प्रतिदिन हजारों लोगों को भोजन करा रहे है यैसे लोगो से बाकी अफसरों और समाज सेवी संस्थाओं को सीख लेने की जरूरत है
भूखो का पेट भर रहे सिटी कोतवाल
• विजय कुमार गौतम