भाजपा के कदावर विधायक की कांग्रेस में हो सकती हैं वापसी

काँग्रेस में जाने पहले भी लगाई गई थी अटकले, मगर इसबार अटकलों में लग सकता है विराम.......


भाजपा विधायक थाम सकते है कांग्रेस का दामन, मध्यप्रदेश के राजनीतिक उठापठक को देखते हुए अभी भी हालात सामान्य नही है मगर सूत्रों की माने तो भाजपा के सतना जिले के एक कदावर विधायक की इन दिनों हलचल जो इस राजनीतिक हालात में दिखे जिन्हें देर रात मुख्यमंत्री के बगले में देखा गया इससे लगता है कि अपने छेत्र के विकास को देखते हुए भाजपा से इस्तीफा देकर कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं,और संभवतय होने वाले मंत्री मंडल के विस्तार में मंत्री भी बनाये जा सकते है,कुछ अन्य विधायक भी इनके साथ जा सकते है