सतना, नगर निगम में लगातार कई वर्षों से नक्शा पास कराने पसीना बहाया जाता है,मगर जिन लोगों ने मोटी रकम बाबू अनिल श्रीवास्तव को दी उसका नक्शा पास करके उनके घर पहुचाया जाता हैं आज तक इस बाबू पर लगाम नही लगाई गई क्योंकि कार्यवाही करनी है कमिश्नर को मगर कमिश्नर के ऑफिस के स्टाफ का संरक्षण इसे प्राप्त है तो इसलिए कमिश्नर को गुमराह कर दिया जाता हैं तो कैसे होगी कार्यवाही इसलिए निगमायुक्त ने भी भवन अनुज्ञा गड़बड़झाले में शोकाज जारी कर अपना पल्ला झाड़ लिया पहले भी हो चुकी हैं शोकाज जारी
बाबू अनिल द्वारा बिना रकम लिए नही बढ़ाई जाती नक्शे की फाइल
• विजय कुमार गौतम