उमाभारती पहुंची सतना, जायेगी चित्रकूट

सतना पहुँची पूर्व मुख्यमंत्री.................... उमा भारती पहुची मैहर वा सतना.......
 मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा की  नेता सुश्री उमा भारती आज मैहर पहुचकर मां शारदा के दर्शन किए दर्शन करने के पश्चात माँ शारदा शक्तिपीठ के पुजारी श्री देवी प्रसाद जी के निवास पर मिलने पहुची, स्वामी जी के स्वास्थ्य की ली जानकारी मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने बैतूल की घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया साथ ही कहा कि अपराधियों को किसी भी प्रकार से बचना नहीं चाहिए अब यह देखना है कि मध्य प्रदेश सरकार किस तरह से पीड़िता को न्याय दिलाता है साथ ही उन्होंने दिल्ली  दंगे के लिए कहा कि CAA या तो फिर कुछ लोगों को समझ नहीं आ रहा या फिर कुछ लोग समझना नहीं चाहते जिसके कारण यह दंगा भड़क रहे हैं और मोदी सरकार के प्रति थी उन्होंने आश्वस्त किया कि मोदी सरकार उचित कार्रवाई करेगी और सतना पहुचने पर कृष्ण माहेश्वरी के घर पहुंची