तहसीलदार के हमलवार के ठाठ वाट

सतना, 
तहसीलदार पर हमला मामला 
आरोपी  को पुलिस ने किया गिरफ्तार ,आरोपी सुदीप तपसी गिरफ्तार ,शिक्षा विभाग में शासकीय लिपिक है आरोपी ,कल  रेत पकड़ने गए उचेहरा तहसीलदार अभयराज सिंह  और नाजिर पर किया था हमला ,आरोपी को पुलिस ने कराया जिला अस्पताल में भर्ती ,ह्रदय  मे दर्द होने की थी  सिकायत ,आईसीयू में है भर्ती ,हो  रही वीआईपी खातिरदारी, कई रेत के अबैध करोवारी भी मौजूद
तहसीलदार पर हमले के आरोपी का VIP ट्रीटमेंट.....
आरोपी को पुलिस ने कराया जिला अस्पताल में भर्ती। ह्रदय  मे दर्द होने की थी  शिकायत । आईसीयू में है भर्ती विशेषज्ञ से जांच हो तो आईसीयू लायक नही मिलेगा आरोपी सुदीप, बड़ा खेल डॉक्टर व पुलिस का उजागर हालांकि कलेक्टर सतना अजय कटेसरिया ने  इसे  निलम्बित कर दिया है इसने  बीमारी का  बहाना बनाकर जमानत का जुगाड़ किया था  मगर नहीं मिली जेल भेज दिया गया है