जिले के नवागत कलेक्टर श्री अजय कटेसरिया सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में इलेक्ट्रॉनिक तथा प्रिंट मीडिया के पत्रकार बंधुओं से रूबरू हुए।उन्होने ने कहा अभी मेरे लिए ये जिला नया हैं बाकी मैं सरकार की योजनाओं को अधिक लागू करने प्रयास करूंगा एक आई टी सेल बनुऊगा जिसमे जो भी आवेदन आयेगे वे जच कर आयेगे जिससे आवेदनकर्ता को समझना आसान होगा, इन्होंने कहा सतना में कलेक्टर रहे मनीष रस्तोगी और राहुल जैन के मैं साथ काम किया है उनसे बहुत कुछ सीखा है इत्तफाक है कि मुझे सतना जिला मिला जिससे काम करने में आसानी होगी और कहा सतना नगर निगम कमिश्नर रहे प्रवीण सिंह अढचय और प्रतिभा पाल मेरे साथ के बैच के हैं
नवागत कलेक्टर पत्रकारों से हुए रूबरू
• विजय कुमार गौतम