नगर निगम की सरपरस्ती में हो रहा अवैध निर्माण

नगर निगम की सरफरस्ती में हो रहा अवैध निर्माण.....


नगर निगम कार्यालय के पीछे बम्हनगवां में रास्ते पर एक और अतिक्रमण की तैयारी एडवोकेट स्व महावीर सिंह की गली में बगैर नक्शा और अनुमति के बन रहे मकान का बारजा गली के ऊपर ढालने लगाई गई शटरिंग नगर निगम के गंगा सिंह नामक कर्मचारी के संरक्षण में किया जा रहा बेजा निर्माण । नगर निगम के एक इंजीनियर की सरपरस्ती में भी गुरुवार को ही एक अन्य व्यक्ति ने कर लिया है आम रास्ते पर निर्माण। सूचना ,शिकायत के बावजूद निर्माण रोकने और कार्रवाई करने में नगर निगम की नही है रुचि क्योंकि नगर निगम अतिक्रमण अधिकारी को मिली मोटी रकम