पटवारी को चढ़ा इश्क का रोग... एक कहावत है कि बूढ़ी घोडी लाल लगाम वे इस पटवारी पर फिट बैठती हैं ये पटवारी खुलेआम अपनी नातिन की उम्र की लडकी के साथ घूमते नजर आता है ये सिलसिला कई सालो से है सूत्रों की माने तो इस लडकी को अपने जाल में फसा रखा है और ऐश कर रहा है यैसे घटिया लोगो की वजह से समाज बरबाद हो रहा है कुछ यैसे गंदे लोग गरीब परिवार की लड़कियों के मजबूरी का फायदा उठाकर ऐश करते हैं! कुछ दिनो पहले इस पटवारी और एक महिला पटवारी को पैसे लेने का ऑडियो टेप जारी किया था जिसमे इन्हे निलंबित किया गया था तब ये पटवारी अमौधा हल्का में पदस्थ था
नातिन समान लडकी के साथ पटवारी कर रहा इश्क
• विजय कुमार गौतम