मुख्यमंत्री कमलनाथ के बयान पर सिंधिया ने किया पलटवार कहा, मैं जनता का सेवक हूँ वादे पूरे नहीं हुए तो सड़क पर उतरूंगा
ग्वालियर रेलवे स्टेशन में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमलनाथ के दिल्ली में पत्रकारों को "तो उतर जाएं" वाले दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा की - मैं जनसेवक हूं और जनता के मुद्दों के लिए लड़ना मेरा धर्म है, मैंने पहले भी कहा है कि सब्र रखना है, क्योंकि अभी एक साल हमें प्रदेश की सत्ता में हुआ है, लेकिन लोगों से किए गए हर वचन को पूरा करना हमारी जिम्मेदारी है और इसे पूरा करना होगा, वचन पूरा नहीं होने की स्थिति में हम बिल्कुल सड़क पर उतरेंगे।
मुख्यमंत्री के बयान पर सिंधिया का पलटवार
• विजय कुमार गौतम