महाराष्ट्र के राज्यपाल ने अमरकंटक में किये दर्शन

महाराष्ट्र के महामहिम राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी अपने अल्प प्रवास पर  प्रदेश के अमरकंटक में माँ नर्मदा के दर्शन कर उनका पूजन श्रद्धा सुमन अर्पित किए  श्री कोश्यारी ने माँ से देश की सुख समृद्धि एवं ख़ुशहाली की प्रार्थना की 
इस अवसर पर अनूपपुर कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने राज्यपाल श्री कोश्यारी को अमरकंटक क्षेत्र के धार्मिक एवं प्राकृतिक  स्थलों की जानकारी दी
 राज्यपाल महाराष्ट्र अमरकंटक स्थित कल्याण आश्रम भी पहुंचे आश्रम में  बाबा कल्याण दास से मुलाक़ात कर विविध विषयों में चर्चा की
इस दौरान जिले की पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा सहित साधु संत एवं अन्य शासकीय सेवक उपस्थित रहे।