कमलनाथ के विरोध में सिंधिया समर्थक....
सिंधिया समर्थकों का पोस्टर वॉर शुरू कमलनाथ को निशाने पर रख पोस्टर में लिखा एक पद एक व्यक्ति के सिद्धांत का फार्मूला निभाएं सीएम मप्र कांग्रेस में कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच चल रही खेेमेबाजी अब सड़कों पर , ज्योतिरादित्य सिंधिया के एक समर्थक शहर कांग्रेस अध्यक्ष शैलेंद्र टेडिया ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को निशाने पर रखते हुए शिवपुरी के एक चौराहे में एक पोस्टर लगवा दिया है जिसमें सीएम कमलनाथ पर निशाना साधा गया है। इस पोस्टर में लिख गया है कि एक पद एक व्यक्ति के सिद्धांत का फार्मूला क्यों याद नहीं आ रहा मप्र सरकार को।
कमलनाथ के विरोध में सिंधिया समर्थक कर रहे पोस्टर वार
• विजय कुमार गौतम