जायसवाल की दबंगई पर पुलिस क्यो नही करती कार्यवाही

सतना सर्किट हाउस ओवर ब्रिज के ऊपर सिग्नल में रुके दो बाइक सवारो को 407 ट्रक ने मारी ठोकर,,जिसमे दो पहिया वाहन चालको की गाड़ी हुई छतिग्रस्त,,जब बाईक सवार ने गाड़ी बनवाने के लिए कहा तो 407 ट्रक क्र. Mp 19 ga 2967 के चालक ने फोन कर हनी जैसवाल को बुलाया और हनी ने अपने वाहन को दबंगई से रवाना कर दिया,,जाते हुए यह कहा कि जो करना है कर लो,,मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस आगे की कार्यवाही पर लोगो को हैं इंतजार