विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा ने प्रशासन पर उठाया सवाल... सतना विधानसभा का विधायक बने लगभग एक वर्ष हो गया है सिद्धार्थ कुशवाहा को इन्होंने पहले कभी समीक्षा बैठक नही की न शहर के हाल जाने मगर मुख्यमंत्री ने जबसे विधायक के कार्यक्रम में शिरकत की उसके बाद पूरा प्रशासन विधायक के आगे पीछे घूमने लगा अभी तक मंत्री ही समीक्षा बैठक लेते थे वे भी ऑफिस समय पर मगर विधायक को लेते नही देखा गया वे भी इतने सख्त चेतावनी में पहले ये प्रशासन के मुखिया जिस विधायक को खास तबज्जो नही देते थे अब उनकी हा में हा मिला रहे हैं कही यैसा तो नहीं की मुख्यमंत्री के आने के बाद कुछ इशारा मिला हो प्रशासन को, सूत्रों की माने तो विन्ध्य के बडे छत्रप नेता का राजनीतिक वजन कम करने के लिए ये सब किया जा रहा है
अचानक विधायक के आगे पीछे क्यो घूमने लगा पूरा प्रशासन
• विजय कुमार गौतम