आर टी ओ विभाग ने प्रिज्म फैक्ट्री में की कार्यवाही

परिवहन विभाग की रीवा संभाग में सबसे बड़ी कार्यवाही प्रिज्म सीमेंट में 32 वाहन जप्त जिससे लगभग 4 करोड़ 82 लाख 40 हज़ार ₹ का राजस्व प्राप्त होने की संभावना
आज दिनांक 17/02/2020/ को संभागीय उप परिवहन आयुक्त अजय गुप्ता के मार्गदर्शन में संभागीय परिवहन सुरक्षा स्कवाड प्रभारी रीवा अलीम खान ,एवं आर टी ओ रीवा मनीष त्रिपाठी , सतना आर टी ओ सुनील शुक्ला         मझगवां चेक पोस्ट प्रभारी संजय श्रीवास्तव , टीएसआइ रवि मिश्रा , टीएसआई अक्षय पटेल  , के साथ  30 वाहन प्रिज्म सीमेंट के परिसर और खदानो से जप्त किये गये । जिसमें 24 होल पैक डम्फ़र जो कि सभी बिना पंजीयन पाये गये साथ ही 06 हाइवा बिना परमिट और मध्यप्रदेश का मोटरयान कर बिना जमा किये चलते पाये गये। इन वाहनो से परिवहन विभाग को  लगभग 4 करोड़ 82  लाख 40 हज़ार ₹ का राजस्व प्राप्त होने की संभावना है। चेकिंग के दौरान ही एक मैजिक बिना परमिट, एक बस जिस पर 30000 ₹ का टैक्स बकाया था इन दोनो वाहनो सहित 32 वाहन जप्त किये गये।