सतना- संविधान बचाओ रैली में विगत दिनों मुख्यमंत्री सतना दौरे कार्यक्रम में आये थे आयोजक द्वारा स्वागत होर्डिंग और पोस्टरों को लगाया गया था मगर उन होडिंग पोस्टर को अब शहर से निकालने का काम नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते द्वारा किया जा रहा जबकि नियमानुसार से गलत है फिर भी सत्ता के नशे में अधिकारी सब कुछ भूल चुके हैं
संविधान बचाओ रैली के पोस्टर निकलवा रहा निगम का अतिक्रमण दस्ता
• विजय कुमार गौतम